JJP Membership Campaign 13 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा जेजेपी सदस्यता अभियान, साढ़े 4 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

0
617
JJP Membership Campaign
JJP Membership Campaign

JJP Membership Campaign 13 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगा जेजेपी सदस्यता अभियान, साढ़े 4 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़

JJP Membership Campaign : जननायक जनता पार्टी ने अगले एक महीने में राज्य में साढ़े 4 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। अंबाला कैंट में हुई पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी में कार्यकर्ताओं को 13 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया। साथ ही अजय सिंह चौटाला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी 90 हलकों का दौरा करेंगे। जेजेपी संयुक्त कार्यकारिणी में पहुंचे वरिष्ठ नेताओं ने देश और प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

दिनों-दिन जेजेपी का ग्राफ बढ़ता जा रहा

राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि दिनों-दिन जेजेपी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ग्रामीण क्षेत्र में पहले से ही मजबूत है। (JJP Membership Campaign)  अब पार्टी को शहरी क्षेत्रों में मजबूत बनाना है और इसके लिए नगर निकाय चुनाव सुनहरा अवसर है। अजय चौटाला ने कहा कि अब पार्टी को शहरी क्षेत्रों में पूरा स्नेह मिल रहा है, जिसे हमें मजबूती के साथ और बढ़ाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी आह्वान किया कि पार्टी को शहरों में मजबूत कर वोट बैंक 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 51 प्रतिशत तक लेकर जाएं।

13 मार्च को सभी नशा मुक्ति दिवस मनाएं

डॉ अजय सिंह चौटाला ने 13 मार्च को अपने जन्मदिन को नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ते हुए ‘नशा मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान पार्टी कार्यकर्ताओं से किया। उन्होंने कहा कि आज हमें नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की जरूरत है इसलिए 13 मार्च को सभी नशा (JJP Membership Campaign) मुक्ति दिवस मनाएं। इसके साथ-साथ जन सरोकार से जुड़े कार्य जैसे रक्तदान, गरीबों की सहायता आदि जैसे भी कार्य करें।

पार्टी सदस्यता अभियान तो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा

वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से अपने घरों, गाड़ियों, साइकिल, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि पर पार्टी का झंडा लगाने का अभियान छेड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान तो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा लेकिन जिन जगहों पर निकाय चुनाव हैं, (JJP Membership Campaign) वहां कार्यकर्ता और ज्यादा मेहनत करें। बुढ़ापा पेन्शन के बारे में फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी बुजुर्ग को पेन्शन पाने में दिक्कत हुई है तो कार्यकर्ता गांव या नजदीकी कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर जाकर उन बुजुर्गों का पहचान पत्र अपडेट करवाएं। डिप्टी सीएम ने राज्य में सरसों और गेहूं की खरीद मंडियां दोगुनी कर दी गई हैं और जरूरत पड़ी तो इन फसलों की खरीद समय से पहले की जाएगी।

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्टी के सामान्य सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए (JJP Membership Campaign) घर-घर जाकर हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों को पार्टी से जोड़ें और 13 मार्च से 13 अप्रैल के बीच प्रदेश भर में साढ़े चार लाख लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं। उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव के संबंध में कहा कि पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता सभी चुनावी शहरों में तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने गठबंधन सरकार का 75 प्रतिशत रोजगार कानून, पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत और राशन डिपुओं में (JJP Membership Campaign) 33 प्रतिशत हिस्सेदारी जैसे कई ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Also Read : इन जोक को पढ़ कर आप हो जाएंगे लोट पोट

Connect With Us: Twitter Facebook