JJP Members Meeting महेंद्रगढ़ में जन नायक जनता पार्टी के सदस्यों ने की बैठक

0
374
Jan Nayak Janata Party members meeting

JJP Members Meeting

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जन नायक जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर महेंद्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नवनियुक्त जिला प्रधान तेजप्रकाश एडवोकेट, युवा जिला अध्यक्ष अभय सिंह गुर्जर व हल्का प्रधान उर्मिला यादव का उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता हल्का प्रधान संजीव तंवर ने की।

JJP Members Meeting

बैठक के विषय में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राहुल सोनी झगड़ोली ने बताया कि इस बैठक में जिला प्रधान तेजप्रकाश एडवोकेट, हल्का प्रभारी राव रमेश पालड़ी व हल्का अध्यक्ष संजीव तंवर ने मिलकर हल्का महेंद्रगढ़ को चार जोनों में बाटा है। जिसमें सतनाली ब्लॉक की जिम्मेवारी महिपाल मास्टर, नरेश शेखावत, सुभाष शर्मा, कृष्ण प्थरवा व विनोद डालनवास को दी गई ।

JJP Members Meeting

वहीं ढाढ़ोत, बलाना, दुलोठ, पल्ह, पाल, गडानिया आदि गांवों की जिम्मेवारी सतीश ढाढ़ोट, राजबीर गुलावला, नरेश मास्टर निम्बेहड़ा, अभिषेक कुराहवटा को दी गई। लावन, मालडा, बवाना, माजरा, झुक, सिगड़ा, सिगड़ी, झगडोली, गागड़वास, बचीनी, नांगल हरनाथ आदि गांवों की जिम्मेवारी रविंद्र गागड़वास, लक्खीराम सोनी, ओमकार खेड़ा, अशोक एडवोकेट बवानिया, संदीप माजरा को दी गई।

JJP Members Meeting

वहीं महेंद्रगढ़ शहर की जिम्मेवारी रतनलाल सोनी, ब्रह्मानंद वाल्मीकि, एडवोकेट जिम्मी चौधरी, प्रकाश, महावीर सैनी, दिनेश शर्मा को दी गई।
यह अभियान बीते 13 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में हल्का प्रभारी राव रमेश पालड़ी, हल्का प्रधान संजीव तंवर और राजकुमार खातोंद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर राजाराम, रमेश पनिहारा, डीपी यादव खेड़ा, रामकिशन ढाढ़ोत, नरेश मास्टर निम्बेहड़ा, गजेंद्र सतनाली, मूलचंद शर्मा झगड़ोली, महेंद्र बुचावास सहित काफी संख्यामें कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

JJP Members Meeting

 

READ ALSO : April Fool Day Messages for Lover

Connect With Us : Twitter Facebook