सरकार की ओर से जारी ध्वजारोहण लिस्ट से हुआ खुलासा
हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन है राजेंद्र लितानी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में भाजपा सरकार में जननायक जनता पार्टी नेता चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। इसका खुलासा तब हुआ, जब सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के लिए विधायकों और चेयरमैनों को जिम्मेदारी दी गई।

इस लिस्ट में जजपा नेता राजेंद्र लितानी का नाम भी था। लितानी को ऐलनाबाद में तिरंगा फहराना करना था, लेकिन सरकार की ओर से आनन-फानन में सूची रिवाइज कर दी गई, जिसमें राजेंद्र लितानी का नाम हटा दिया गया।

2023 में बने थे हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन

लितानी जजपा के राष्ट्रीय संगठन सचिव हैं। उन्हें सितंबर 2023 में हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था। इसका पता चलते ही विरोधी भाजपा पर तंज कस रहे हैं कि भले ही इनका गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले टूट चुका हो, लेकिन साइलेंट गठजोड़ बरकरार है। तभी जजपा कोटे से बने चेयरमैन भाजपा सरकार में कार्य कर रहे हैं।

चेयरमैन को यह मिलती है सुविधाएं

हरियाणा सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुसार, चेयरमैन को वेतन के रूप में 75,000 रुपए प्रति माह मिलते हैं। इसके अलावा, वह अपने कार्यभार संभालने की तिथि से मकान किराया भत्ता या वास्तविक किराया के रूप में 50 हजार रुपए प्रति माह पाने के हकदार हैं। अध्यक्ष राज्य सरकार के वर्ग-एक अधिकारियों को मिलने वाली टेलीफोन सुविधा, यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता और चिकित्सा सुविधाओं के भी हकदार रहते हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दो दिन लोगों से साफ हवा में ली सांस

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज इन रास्तों पर जाने से बचें, नहीं तो होगी परेशानी