Panipat News: पानीपत में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या

0
69
Panipat News: पानीपत में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Panipat News: पानीपत में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या

गोली मारने वाला रविंद्र का रिश्तेदार
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में गत देर रात जजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जजपा नेता साली-साढू के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत में आया हुआ था। हमलावर ने जजपा नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग की। ये दोनों घायल हैं, जबकि मिन्ना की मौत हो गई। फायरिंग करने के आरोपी की पहचान हो चुकी है। आरोपी जागसी गांव का ही रहने वाला रणबीर है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रविंद्र पहले इनेलो में थे। बाद में जजपा में शामिल हो गए थे। उनको 2024 विधानसभा की टिकट दी गई थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के चलते वह फॉर्म नहीं भर पाए थे। जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बताया कि रविंद्र को पंचायत में उन्हीं के रिश्तेदार ने गोली मारी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पंचायत में दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी

जानकारी के अनुसार रविंद्र मिन्ना ने अपनी साली की शादी करवाई थी। उनकी साली और उसके पति के बीच विवाद चल रहा था। पति, पत्नी को ले जाने के लिए राजी नहीं था। कहा जा रहा है कि इसी मुद्दे पर शुक्रवार रात को विकासनगर में पंचायत चल रही थी।

मौके पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और गर्मागर्मी हो गई। इसी दौरान रणबीर ने वहां बैठे रविंद्र मिन्ना और उसके साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस फायरिंग में रविंद्र मिन्ना के माथे में गोली मारी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियां लगने से रविंद्र मिन्ना का चचेरा भाई और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए।

आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें की गठित

इस मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की टीम के साथ ही सीआईए की चारों टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: विपुल गोयल