JJP Leader Devendra Kadian ने पानीपत अनाज मंडी का किया दौरा

0
172
JJP Leader Devendra Kadian
JJP Leader Devendra Kadian
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Leader Devendra Kadian,पानीपत : जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने अनाज मंडी का दौरा कर किसानों को आ रही परेशानीयो का समाधान करवाया। कादियान ने मंडी में मौजूद सभी किसानों से मिलकर उनको आ रही दिक्कतों को सुना और तुरंत अधिकारियों को फोन करो जल्द समाधान करने की आदेश दिए। इसी के साथ उन्होंने आढतियो से मिलकर उनको उठान में आ रही दिक्कत का समाधान करवाया। देवेंद्र ने तुरंत अधिकारियों को फोन कर एच.आर. मिलर द्वारा खरीद शुरू करवाने का काम किया।

खुद किसान के बेटे है, किसान के दर्द, पीड़ा को समझ सकते है

देवेंद्र कादियान ने कहा हम खुद किसान के बेटे है, किसान के दर्द, पीड़ा को समझ सकते है। हम निरंतर समय समय पर किसानों के बीच जाकर उनको आ रही समस्याओं का समाधान करवाने की कोशिश करते हैं। इस मौके पर किसान सैल जिला प्रधान कृष्ण चंदौली, हल्का प्रधान रामनिवास पटवारी, युवा हल्का प्रधान सोमपाल मलिक, मंडी प्रधान दिनेश कुमार, नवीन जागलान, जयदेव नौल्था, महावीर कश्यप, निर्मल कादियान, बजिंदर कादियान, पूर्व चेयरमैन राजिंद्र मलिक, अमित भादड़, कृष्ण देशवाल कुराड, मनोज कुमार, अशोक लठवाल, आनंद मलिक, रविंद्र बिंझोल, सुमन नरवाल मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook