JJP Leader Devendra Kadian : जजपा नेता देवेंद्र कादियान की धर्मपत्नी कपिला पैदल यात्रा कर पहुंची चुलकाना धाम

0
220
JJP leader Devendra Kadian
Aaj Samaj (आज समाज),JJP leader Devendra Kadian,पानीपत : जजपा नेता देवेंद्र कादियान की पत्नी ने फाल्गुन महोत्सव पर पानीपत में अपने आवास से श्याम बाबा के निशान को लेकर चुलकाना धाम तक पैदल यात्रा कर बाबा के चरणों में मत्था टेक सभी की सुख शांति समृद्धि की कामना की। उनके साथ उनकी पूरी टीम ने हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नारों के साथ धाम में बाबा श्याम के दर्शन किए। उनके समर्थकों व बाबा श्याम के श्याम के भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। कपिला कादियान ने कहा की उनकी आस्था शुरू से ही बाबा श्याम में है साथ में श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा कर और लोगों की आस्था, श्रद्धा, उल्लास व सेवा को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। गांव चुलकाना में पहुंचने पर गांव के सरपंच सतीश छोकर ने उनका स्वागत किया।