Aaj Samaj (आज समाज),JJP leader Devendra Kadian, पानीपत : जननायक जनता पार्टी से देवेंद्र कादियान ने ग्रामीण हलका के गांव चंदौली, गढ़ सरनाई, पल्हेड़ी, बराना व बराना डेरे की चोपालो में जाकर 7 जनवरी को घरौंडा में करनाल लोकसभा की नव संकल्प रैली का सभी को न्यौता दिया। उन्होंने ग्राम वासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में जाने का आह्वान किया साथ ही बताया की करनाल लोकसभा की रैली एक भव्य व बहुत बड़ी रैली होगी जो घरौंडा अनाज मंडी में होने जा रही है।

उन्होंने साथ ही चुनाव को लेकर लोगों से चर्चा की लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव के लिए आप लोग तैयार हो जाए और जेजेपी पार्टी को आने वाले समय में अपने एक एक कीमती वोट रूप आशीर्वाद देने का काम करे साथ ही उन्होंने जेजेपी पार्टी व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व उनकी नीतियों को ग्रामीणों को बताने का काम किया, उन्होंने कहा कि चुनाव गठबंधन मे हो या अकेले हो जेजेपी पार्टी हर तरह से मजबूत है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का भविष्य और ज्यादा अंधकार में होगा कांग्रेस पार्टी का हरियाणा में अब कोई वजूद नहीं रहा आने वाला समय जेजेपी पार्टी का है आप सब पार्टी को मजबूत करने का काम करें। इस मौके पर किसान सैल जिला प्रधान कृष्ण चंदौली, स्पोर्ट्स सैल के प्रधान रणबीर गुलिया, युवा हल्का प्रधान सोमपाल मलिक, बिजेंद्र कादियान, बीसी हलका प्रधान महावीर चंदौली, राजबीर प्रजापत, विक्की डाडोला, नितिन अहलावत, रिंकू रावल, मनोज पांडे, अजय सैनी, जयभगवान सरपंच, राजबीर रोड, काला सरपंच, मंजीत कश्यप, अशोक कश्यप मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook