Aaj Samaj (आज समाज),JJP leader Devendra Kadian,पानीपत: जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने पानीपत ग्रामीण की कॉलोनियों में अपने कार्यकर्ताओं के घर 25 जगह जलपान ग्रहण कर उनसे वार्तालाप की। कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश के साथ फूल माला से देवेंद्र का स्वागत किया। कॉलोनी वासियों ने मौके पर देवेंद्र कादियान को अपनी समस्याएं बताई, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन कर जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए मूल मंत्र देने का काम किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हलके में किसी भी व्यक्ति को काम हो वह सीधा मेरे ऑफिस पर आए उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ में आए धर्मबीर राठी हलका प्रधान ने कहा कि  2024 के चुनाव तक सभी कार्यकर्ता दिन-रात पार्टी के लिए काम करेंगे पार्टी को और मजबूत कर अपनी सरकार बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर विकास चंदौली, रणबीर बुडशाम, संगीत, रवि, धनंजय, विनेश, सुरेंद्र, अमित रंगा व अन्य कॉलोनी वासी मौजूद रहे।