Aaj Samaj (आज समाज),JJP leader Devendra Kadian,पानीपत: सनौली ब्लॉक के गांव राणा माजरा,गढ़ी बेशक,पत्थर गढ़,नवादा आर -पार, तामशाबाद, सनौली खुर्द में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का मौके पर जाकर जायजा किया उन्होंने कहा कि बाढ़ से आमजन लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है और बहुत से लोगों के लिए आजीविका और आवागमन में दिक्कतें पैदा हुई है उन्होंने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया की जल्द आपके नुकसान की भरपाई की जाएगी साथ में कहा कि राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है सभी स्थानों पर बाढ़ नियंत्रण, राहत एवं बचाव, पुनर्वास और नुकसान की भरपाई संबंधी कार्य किए गए हैं और पूरी तरह से खराब फसलों के लिए 15000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा किसानों के खातों में जल्द भेजा जाएगा।
नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा
देवेंद्र कादियान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द किसानों की खराब फसलों की गिरदावरी करवाई जाए ताकि मुआवजा किसानों के खाते में जल्द भेजा जा सके साथ ही पशुपालकों के नुकसान की भरपाई होगी और जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें भी नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही टूटी हुई सड़कों की जल्द मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी एक्शन को निर्देश दिए। देवेंद्र कादियान ने कहा कि 13 जुलाई को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी खुद तामशाबाद आए थे, जहां से यमुना तट टूटा हुआ था उन्होंने भी मौके का जायजा लेकर जिला उपायुक्त को तीन दिन के अंदर तट बांधने के निर्देश दिए थे और तीन दिन में ही तट बंध कर तैयार हो गया था इस मौके पर बापौली तहसीलदार, शहरी हल्का प्रधान सुभाष धीमान, सुभाष शर्मा, योगेश त्यागी, बिजेंद्र फोर, अब्बास ब्लॉक पार्षद, जोगिंदर सबरवाल, खुर्शीद सरपंच, बिलाल चौधरी, बुबा खान, रियासत खान, सालिम सरपंच, संजय सरपंच, पप्पू त्यागी आदि मौजूद रहे।