JJP Leader Devendra Kadian : विद्यानंद कॉलोनी में आयोजित टूर्नामेंट में देवेंद्र कादियान पहुंचे मुख्य अतिथि

0
194
JJP Leader Devendra Kadian
JJP Leader Devendra Kadian
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Leader Devendra Kadian, पानीपत: पानीपत ग्रामीण की विद्यानंद कॉलोनी में पिछले 15 दिन से क्रिकेट टूर्नामेंट चल रही थी, मंगलवार को फाइनल मैच में जजपा नेता देवेंद्र कादियान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट किट वितरित की। कादियान ने बताया कि यह क्रिकेट किट जेजेपी पार्टी के रंग रूप में बनवाई है जो हल्के के सभी क्रिकेट  खिलाड़ियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करने की जरूरत है, ताकि बच्चे नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि सभी युवा साथियों और खिलाड़ियों के साथ वह हर समय उनके साथ है उनको जो भी खेल के समान की जरूरत है वो हर संभव समान उनको दिया जाएगा। इस मौके पर संदीप पंवार, राजेश कौशिक, असलम, सोनू कश्यप, कमल वर्मा, संजय, रामेहर, अमित व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।