JJP Kisan Vijay Samman Diwas Rally की सफलता से जेजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

0
196
JJP Kisan Vijay Samman Diwas Rally
JJP Kisan Vijay Samman Diwas Rally
  • सीकर रैली से हुआ स्पष्ट : राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी की रहेगी अहम भूमिका : जजपा
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Kisan Vijay Samman Diwas Rally,पानीपत: जजपा प्रेस प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने बताया पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती पर सीकर में आयोजित किसान विजय सम्मान दिवस रैली की सफलता से जेजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। जेजेपी जिला जिला अध्यक्ष सुरेंद्र धोला ने सीकर की अभूतपूर्व रैली के लिए जेजेपी कार्यकर्ताओं और रैली में पहुंचने वाले आमजन का आभार व्यक्त किया है। रैली की अपार सफलता ने सिद्ध कर दिया किया कि जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे ले जाने का काम प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बखूबी कर रहे हैं।

सीकर में उमड़ी भीड़ ने विरोधियों को करारा जवाब दिया

गौरतलब है कि चौटाला परिवार जगत ताऊ के नाम से विख्यात चौधरी देवीलाल की जन्म जयंती हर वर्ष मनाता है परंतु विशेष बात यह है कि जननायक की जयंती पहली बार हरियाणा से इतर किसी दूसरे प्रदेश में मनाई गई। इस रैली की अपार सफलता से जेजेपी कार्यकर्ताओ का उत्साह चरम पर है। जयदेव नौल्था ने कहा कि सीकर में उमड़ी भीड़ ने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीकर रैली में स्पष्ट किया है कि हरियाणा की तरह महिलाओं की राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी देने सहित तमाम वर्गों के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे।

आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी अहम भूमिका अदा करेगी

राजस्थान के युवाओं में रोजगार को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक नई उम्मीद पैदा की है कि आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की योजना लागू करके शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहकर दुष्यंत चौटाला ने अपनी रचनात्मक सोच का परिचय दिया है। महिलाओं की हाजरी ने विधायक नैना चौटाला की महिलाओं पर पकड़ को साबित किया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हरियाणा की तरह राजस्थान में भी काफी संख्या में महिलाएं जेजेपी से जुड़ी हुई हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जेजेपी की महिला कार्यकर्ता विशेष भूमिका निभाएंगी।