- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
मनोज वर्मा,कैथल:
जननायक जनता पार्टी का बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ 26 फरवरी को करनाल में महासम्मेलन करेगा। जेजेपी बुद्धिजीवी सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रणधीर चीका ने कैथल में महासम्मलेन को लेकर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर ड्यूटी लगाई । प्रो रणधीर सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि इस महासम्मेलन में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह महासम्मेलन करनाल स्थित डिवाइन रिजॉर्ट में होगा।
महासम्मेलन में मौजूदा हालातों और भविष्य के बारे में की जाएगी विस्तारपूर्वक चर्चा
उन्होंने बताया कि करनाल में होने वाले इस महासम्मेलन में प्रदेशभर से जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारी व अन्य बुद्धिजीवी लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ सेवानिवृत्त न्यायाधीश, साहित्य, कला, सिनेमा, लेखन, संगीत, खेल संघ, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व्यापारिक संस्थाएं, खिलाड़ी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुख आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में प्रदेश के मौजूदा हालातों और भविष्य के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। महासम्मेलन में संगठन मजबूती पर भी पूरा बल दिया जाएगा।
इस मौके पर ये सभी उपस्थित रहे
महासम्मेलन में विभिन्न पदाधिकारियों और प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित करने के लिए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विभिन्न जिलों का दौरा कर बैठक कर रहे है इस मौके पर उनके साथ जिला प्रधान बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ सुरेश राणा, प्रदेश महासचिव बीरबल दलाल, राजकुमार फोजी, वजीर मलिक खुराना, राजकुमार महाशय, सुरजीत सैनी, ईश्वर सिंह,दर्पण मित्तल, कुलदीप शर्मा सीवन, जयवीर ढांडा, शुभम गुप्ता, राजेश सीडा, दरबारा सिंह , अमन पंच,अमित कुमार, सन्नी,विजय गांधी,दीपक दलाल,प्रदीप कुमार , अजय आदि उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें – प्रदेश सरकार के बजट को लोगों ने बताया फायदेमंद
यह भी पढ़ें –मास्टर वॉलिंटियर्स दिलाएंगे युवाओं को नशे से छुटकारा
यह भी पढ़ें –सुपर मॉल स्थित स्पा सैंटरो पर पुलिस ने की रेड
यह भी पढ़ें – नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को
Connect With Us: Twitter Facebook