Aaj Samaj (आज समाज)Karnal Lok Sabha,पानीपत : करनाल लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा प्रभारी बृज शर्मा व देवेंद्र कादियान ने पानीपत ग्रामीण हलके के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जेजेपी कार्यालय जाटल रोड पर बैठक की उनके साथ आए जगरूप संधू सरपंच मौजूद रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव करनाल लोकसभा प्रभारियों को बताएं और सभी ने कहा कि हमें 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए व पार्टी को और ज्यादा मजबूत करना चाहिए। देवेंद्र कादियान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को अब दिन रात पार्टी के लिए काम करके पार्टी को मजबूत करना है और पार्टी हाईकमान जिसे भी हमारे बीच प्रत्याशी बना कर भेजेंगे हम उसका तन-मन-धन से साथ देंगे और कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए काम करेंगे।
बातचीत कर प्रत्याशियों के नाम लिए की कौन प्रत्याशी हमारे यहां से मजबूत है
बृज शर्मा ने सभी से बातचीत कर प्रत्याशियों के नाम लिए की कौन प्रत्याशी हमारे यहां से मजबूत है उन्होंने कहा कि आपने जो नाम मुझे व संदेश दिए हैं मैं यह पार्टी हाईकमान को पहुंचाने का काम करूंगा और जल्द ही सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का काम करेंगे सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पार्टी के लिए दिन रात काम दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करने का काम करे। इस बैठक की अध्यक्षता हलका प्रधान रामनिवास पटवारी ने की साथ ही इस मौके पर सुरेश काला, बलराज सरपंच, राजपाल फोजी, धर्मबीर राठी, सुभाष धीमान, गुरविंदर सरपंच, कृष्ण चंदौली, टीपू पोडिया, सोमपाल मलिक, विपिन छाबड़ा, विकास चंदौली, सुरजीत मलिक, नितिन अहलावत बबैल, पप्पू त्यागी, महाबिर कश्यप, संगीत कुमार, धनज्य,पारसनाथ सिंह, मनोज पांडे मौजूद रहे।