Bhartiya Janata Party, जींद: हरियाणा में जेजेपी पार्टी (JJP) को फिर से झटका लगा है. आज आयोजित हुई रैली में तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग और अनूप धानक ने आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में बीजेपी में एंट्री कर ली. हरियाणा जन चेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी और अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया.
हैरानी वाली बात यह रही कि रेप के आरोपों को झेल रहे जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को पार्टी ने शामिल नहीं किया. हालांकि पिछले कई दिनों से उन्हें उनके बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाएं चल रही थी. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रैली से नदारद रहे.
प्रदेश में फिर बनेगी बीजेपी सरकार: CM सैनी
जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सभी नेताओं का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में ये लोग अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगे. यह केवल भ्रष्टाचार करने के लिए आते हैं लोगों को सुविधाएं देने नहीं. ये लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करते हैं.
ऐसा करके ही इन्होंने हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अपनी सरकार बना ली. ना ही इनकी कोई नीति है, ना ही नियत है और ना ही नेतृत्व है. 5 अक्टूबर को इन्हें हरियाणा की जनता करारा जवाब देगी. फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.
रामकुमार गौतम ने की बीजेपी की तारीफ
पार्टी ज्वाइन करने के बाद विधायक रामकुमार गौतम ने बीजेपी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह कई मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल देख चुके हैं. प्रदेश में बीजेपी की सरकार से पहले सिफारिशों और पर्चियां का बोलबाला था. मनोहर लाल खट्टर के आने के बाद हरियाणा में यह सिस्टम खत्म हो गया और लोगों को ईमानदारी से नौकरियां दी गई. सरकार ने विदुरों को भी पेंशन देने का काम किया. महिलाओं को सम्मान दिया गया. प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर बनवाया गया और धारा 370 हटाई गई. बीजेपी सरकार द्वारा तीन तलाक को भी खत्म किया गया.