जजपा ने घोषित की व्यापार सेल की जिला कार्यकारिणी

0
269

मनोज वर्मा, कैथल:
जननायक जनता पार्टी जिला कैथल के जिला प्रधान धूपसिंह माजरा और व्यापार सेल के जिला प्रधान देवेंद्र सिंह लखा ने पार्टी सुप्रीमो डा.अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और व्यापार सैल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मित्तल से विचार-विमर्श करने के बाद जिला कार्यकारिणी घोषित की है।

इस प्रकार हुई नियुक्तियां

इस दौरान पार्टी के व्यापार सेल की कार्यकारिणी घोषित की गई। इसमें मोहन राय को वरिष्ठ उप-प्रधान कलायत, अरुण जिंदल को उपप्रधान, अनिल कुमार को प्रधान महासचिव, प्रवीण कुमार को महासचिव, राहुल को सचिव, बलकार सिंह को सह-सचिव, राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार को प्रचार सचिव, सुरेंद्र सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इस मौके पर इनसो के राष्ट्रीय महासचिव शुभम गुप्ता कैथल, जिला कार्यालय सचिव सोनू शर्मा कोटड़ा, बीसी सैल जिलाध्यक्ष संदीप क्योडक, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पहलवान दीपा हरिगढ़ किंगन, शहरी निकाय जिलाध्यक्ष नरेश दलाल, कैथल हल्का प्रधान चंद्रभान दयोरा, राजेश सजूमा, मा. प्रेम ग्योंग, बीसी सैल पूण्डरी हल्का प्रधान शिवकुमार चेची रसूलपुर, पूर्व युवा हल्का प्रधान वीरेंद्र ढांडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

SHARE
  • TAGS
  • No tags found for this post.