JJP Chief General Secretary Digvijay Chautala 28 जुलाई को पानीपत में

0
272
JJP Chief General Secretary Digvijay Chautala
जानकारी देते इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार
Aaj Samaj (आज समाज),JJP Chief General Secretary Digvijay Chautala,पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) की मीटिंग पानीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई, जिसका नेतृत्व इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने किया। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि जजपा प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिंह चौटाला और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल 28 जुलाई को पानीपत स्काईलार्क में इनसो की जिला स्तरीय मीटिंग को संबोधित करेंगे। इनसो छात्र नेताओं ने बताया की जजपा प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिंह चौटाला के प्रोग्राम को लेकर आज छात्र नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
  • जजपा नेता दिग्विजय चौटाला लेंगे इनसो की मीटिंग

छात्रों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई

सभी छात्रों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है और उस दिन चौटाला छात्रों की समस्या सुनेंगे और छात्रों को शिक्षण संस्थानों में आ रही समस्याओ का तुरंत समाधान करेगें और हरियाणा के कॉलेजों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव जो छात्रों का सबसे बड़ा मुद्दा है। इसको लेकर छात्रों से विचार विमर्श करेगे। 6 अगस्त को हिसार में मनांए जाने वाले इनसो स्थापना दिवस के लिैए भी छात्रों को न्यौता देंगें। इस अवसर पर राजेद्र सिह, सुमित खर्ब, रोहित लाला, प्रदीप शर्मा, दीपक, आकाश त्यागी, भरत छाबड़ा आदि छात्र मौजूद थे।