जजपा ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर का 131वां जयंती समारोह मनाया JJP celebrated Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar

0
472
JJP celebrated Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar

JJP celebrated Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar

मनोज वर्मा, कैथल:

JJP celebrated Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar: जननायक जनता पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती के उपलक्ष में डॉ भीम राव अम्बेडकर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमे मुख्यातिथि धूप सिंह माजरा रहे।(JJP celebrated Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar)

जीवन में बिना शिक्षा के हमारे पास कुछ नहीं :धूप सिंह 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतम कोलेखा ने की।(JJP celebrated Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar) धूप सिंह ने कहा कि, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि जीवन में बिना शिक्षा के हमारे पास कुछ नहीं है अगर हम शिक्षित हैं तो समझो हमारा जीवन सफल है। क्योंकि अशिक्षित व्यक्ति कि समाज में कहीं भी कोई गिनती नहीं करता, व्यक्ति अगर शिक्षित होगा तो वह अपने अधिकारों के प्रति, समाज के प्रति, परिवार के प्रति और स्वयं के प्रति जागरूक रहेगा। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को नई दिशा दे सकता है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रणदीप कौल, हल्का प्रधान चंदरभान दयोरा, नरेश दलाल, मनोज मलिक, सतबीर मलिक जखोली, रामभज जांगड़ा, चांदनी मलिक, रामवती भी मौजूद रहे।

Read Also: बैडमिंटन खेल नर्सरी के लिए 25 विद्यार्थी चयनित Badminton Game Nursery

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook