JJP BC Cell : जजपा बीसी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

0
239
बैठक में भाग लेते हुए वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता।
बैठक में भाग लेते हुए वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), JJP BC Cell ,मनोज वर्मा,कैथल : जननायक जनता पार्टी की बीसी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्थानीय विश्राम गृह में किया गया। बैठक में बतौर मुख्यअतिथि  बीसी सैल के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल प्रजापत,  प्रदेश प्रभारी ज्ञान सिंह गुज्जर  व जजपा जिला अध्यक्ष रणदीप कौल  पहुंचे ।  बैठक की अध्यक्षता बीसी सैल के जिला अध्यक्ष विजय सैनी  ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बीसी सेल के संगठन को  मजबूती के लिए चर्चा करना था।

बैठक को संबोधित करते हुए जजपा बीसी सैल के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल  प्रजापत  ने कहा कि बीसी वर्ग को जो मान-सम्मान देवीलाल परिवार ने दिया है, उसके मुकाबले किसी भी राजनीतिक दल ने बीसी वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल के दिखाई राह पर चलते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी बीसी वर्ग के हित में कार्य कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी ज्ञान गुज्जर ने संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बलबूते पर ही संगठन को कम समय में अधिक मजबूती मिल सकती है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीतियों और उनके द्वारा सरकार में किए गए आमजन के हित के कार्यों को हर घर में हर व्यक्ति को बताएं। इससे संगठन में लोग जुड़ेंगे और जजपा के साथ मिलकर प्रदेश के विकास कार्यों में भागीदार बनेंगे।

जिला अध्यक्ष  रणदीप कौल ने  कहा कि हर गांव व शहर के वार्ड में सामूहिक कार्यों को अधिक से अधिक करवाएं, ताकि हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।   इस अवसर पर  सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बलजीत मोर , हल्का प्रधान प्रेम ग्योंग, सुभाष सिसला, चंद्रभान दयोरा,मेजर कश्यप,रत्न चंदाना , शुभम गुप्ता, बलराज नौच,नरेश दलाल , सेवा बालू, सोहन पाल कठवाड, बलविंदर सरपंच जसवंती ,संदीपा क्योडक, दर्पण मित्तल, विक्रम म्योली, संदीप धारीवाल, बलवान छोत, सोनू शर्मा कोटड़ा,शिव चेची,हरपाल विर्क ,मनप्रीत राजौंद, बिट्टू शर्मा, कुलदीप शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Asha Workers Union : 28 अगस्त के विधानसभा घेराव में जिले से हजारों आशा वर्कर्स भाग लेंगी : सुषमा जड़ौला

यह भी पढ़ें : Government’s policy to control onion prices : टमाटर के बाद अब प्याज ने बढ़ाई आम आदमी की मुश्किलें

Connect With Us: Twitter Facebook