Sirsa News : जेजेपी-एएसपी ने जारी किया जन सेवापत्र

0
12
जेजेपी-एएसपी ने जारी किया जन सेवापत्र
Sirsa News: जेजेपी-एएसपी ने जारी किया जन सेवापत्र

एमएसपी पर खरीदेंगे सभी फसलें
फसल खराब होने पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ देंगे मुआवजा
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: भाजपा और कांग्रेस के बाद अब गठबंधन में हरियाणा के चुनावी रण में उतरी जेजेपी-एएसपी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आज सिरसा में जारी जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी के घोषणा पत्र को जन सेवापत्र का नाम दिया गया है। जन सेवापत्र में हर वर्ग को लुभाने के लिए घोषणाएं की गई। विशेषकर किसानों व महिलाओं के का इस जन सेवापत्र में विशेष ध्यान रखा गया है। किसानों के लिए हरियाणा में होने वाली सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वायदा किया गया है। वहीं फसल के खराब होने पर प्रत्येक किसान को 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे दिए जाने की बात भी घोषणा पत्र में कही गई है। सरकार बनने पर महिलाओं को एक लाख सरकारी नौकरी देने का वायदा भी जन सेवापत्र में किया गया है।

जन सेवापत्र को जारी करने से पहले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम साढ़े चार साल भाजपा के साथ सरकार में रहे। सरकार में रहते हुए उन्होंने प्रदेश के लोगों को ध्यान में रखते हुए बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की। उन्होंने सत्ता में रहते हुए महिलाओं, युवाओं, किसानों व मजदूरों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई। प्राइवेट नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देने का कानून भी जजपा ने ही बनवाया था। लेकिन भाजपा की कमजोर पैरवी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगाई हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती की प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले। वह सिर्फ धर्म के नाम पर युवाओं को बरगला कर वोट बैंक के तौर पर युवाओं का इस्तेमाल कर रही है।

जन सेवापत्र की महत्वपूर्ण घोषणाएं

हरियाणा में पैदा होने वाली हर फसल को सरकार एमएसपी पर खरीदेगी।
फसल खराब होने पर 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को दिया जाएगा।
इसके अलावा जननायक फसल सुरक्षा स्कीम शुरू की जाएगी। इसके तहत फसल बीमा योजना का प्रीमियम सरकार वहन करेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा गठबंधन सरकार बनने पर प्राइवेट नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75% आरक्षण देने के केस की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी एवं प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नौकरी एवं उच्च शिक्षा के दाखिले में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
जींद में आईआईटी स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे।
झज्जर जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम स्थापित किया जाएगा। सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम स्थापित किया जाएगा।
हिसार में आधुनिक फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी।
एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
भिवानी जिले में एजुकेशन सिटी का निर्माण भी किया जाएगा।
बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 11 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी, इसके अलावा हरियाणा के बुजुर्गों को 5100 रुपए पेंशन दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  Madhya Pradesh Accident: मैहर जिले में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 24 घायल