दुष्यंत चौटाला का ऐलान, 70 पर जजपा, 20 पर आजाद समाज पार्टी उतारेगी उम्मीदवार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी। मंगलवार को दिल्ली में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसका ऐलान किया। इस दौरान उनके साथ एएसपी पार्टी के फाउंडर और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे। चौटाला ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जजपा 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम दोनों साथ मिलकर हरियाणा की 36 बिरादरी को लेकर चलेंगे। जब चौधरी देवीलाल देश के उपप्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का स्टैच्यू लगाने का प्रयास किया। चौधरी देवीलाल ने हमेशा से ही हरियाणा में एससी वर्ग के लोगों को आगे ले जाने का काम किया। हरियाणा में उन्होंने एससी चौपालें बनवाई। हम मिलकर कैसे किसान कमेरों (कामगार) को ताकत दें इसकी लड़ाई लड़ेंगे। चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि मुद्दे साफ हैं। जिसमें युवाओं के लिए रोजगार, गरीबों को महंगाई से राहत, सामाजिक न्याय और निजीकरण खत्म करना, प्रमोशन में आरक्षण, एमएसपी, बेहतर कानून व्यवस्था शामिल है। हमें उम्मीद है कि हमारा गठबंधन सभी 90 सीटें जीतेगा।