Ambala News: अंबाला से जजपा और एएसपी उम्मीदवार पारुल नागपाल पर बाइक सवार युवकों ने किया हमला

0
11
अंबाला से जजपा और एएसपी उम्मीदवार पारुल नागपाल पर बाइक सवार युवकों ने किया हमला
Ambala News: अंबाला से जजपा और एएसपी उम्मीदवार पारुल नागपाल पर बाइक सवार युवकों ने किया हमला

2 बाइक पर सवार होकर आए 4 युवकों ने गाड़ी के शीशे तोड़े
Ambala News (आज समाज) अंबाला: अंबाला शहर विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार पारुल नागपाल पर देर रात बाइक सवार युवकों ने बेसबॉल के बैट और तलवारों से हमला कर दिया। बेसबॉल के बैट और तलवारों के वार से गाड़ी के शीशे टूट गए। पारुल नागपाल ने नजदीक लगते पुलिस स्टेशन में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने पारुल नागपाल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को दी शिकायत में पारुल नागपाल ने बताया कि चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण वह देर रात गांव इस्माइलपुर से लौट रहे थे। रास्ते में दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपियों के पास बेसबॉल के बैट और तलवारें थी। उन्होंने उनसे वार करने शुरू कर दिए। बेसबॉल के बैट और तलवारों के वार से गाड़ी के शीशे टूट गए।

ड्राइवर ने गाड़ी को और तेज भगा दिया। जब हमलावर गाड़ी के बराबर बाइक नहीं दौड़ा सके तो वह खेतों के रास्ते वापिस भाग गए। वह गाड़ी को सीधा नग्गल पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने भी हमलावरों को खोजने का काम किया। लेकिन रात होने के कारण उनका कोई सुराग नहीं लगा। आपको बता दें कि इससे पहले जींद के उचाना क्षेत्र में पूर्व डिप्टी सीएम उचाना से जजपा उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला और एएसपी चीफ चंद्रशेखर के काफिले पर भी हमला हो चुका है।

कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही

नग्गल थाने के एसएचओ कर्मवीर ने बताया कि जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार पारुल नागपाल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। अभी हमलावरों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Delhi News: अरविंद केजरीवाल आज खाली कर रहे अपना मुख्यमंत्री आवास