एमबीबीएस 2020 की छात्रा जिया रक्षित ने एएफएमसी पुणे में आयोजित मेडिकल कांफ्रेंस में 60 से 70 किलोग्राम मे महिला पावरलिफटिंग वर्ग श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता

0
309
 Jiya Rakshit, A student Of Pandit Bhagwat Dayal Sharma University Of Health Sciences
 Jiya Rakshit, A student Of Pandit Bhagwat Dayal Sharma University Of Health Sciences

संजीव कौशिक, Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के एमबीबीएस 2020 की छात्रा जिया रक्षित को गत दिवस एएफएमसी पुणे में आयोजित मेडिकल कांफ्रेंस में 60 से 70 किलोग्राम मे महिला पावरलिफटिंग वर्ग श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता है। जिया रक्षीत की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, निदेशक डॉ.एस. एस. लोहचब व हॉस्टल वार्डन डॉ. वरूण अरोड़ा ने बधाई देते हुए कहा कि छात्रा ने गोल्ड मेडल प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में चार और युवक गिरफ्तार , एसआईटी के हाथ लगी बड़ी सफलता , कई राज्यों से जुड़े है तार

 हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ व बेटी पढाओ का नारा देकर हमेशा बेटियों के उत्थान के लिए कार्य किया है

 Jiya Rakshit, A student Of Pandit Bhagwat Dayal Sharma University Of Health Sciences
Jiya Rakshit, A student Of Pandit Bhagwat Dayal Sharma University Of Health Sciences

निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने कहा कि हरियाणा के बच्चे हमेशा खेलों में अग्रणीय भूमिका में नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पीजीआईएमएस के विद्यार्थियों पर गर्व है, जो हर प्रतियोगिता में विजयी होकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। डॉ. लोहचब ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी बेटी बचाओ व बेटी पढाओ का नारा देकर हमेशा बेटियों के उत्थान के लिए कार्य किया है ताकि हमारी बेटियां पूरे विश्व में देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। हॉस्टल वार्डन डॉ. वरूण अरोड़ा ने कहा कि जिया ने दिखा दिया कि हरियाणा की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाती हैं। अपनी इस उपलब्धि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एमबीबीएस छात्रा जिया रक्षित ने बताया कि गत दिवस एएफएमसी पुणे में एक मेडिकल फेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें पीजीआईएमएस की तरफ से सिर्फ उन्होंने हिस्सा लिया था।

12 उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए 104 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल किया प्राप्त

उन्होंने बताया कि फेस्ट में महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने 60 से 70 किलोग्राम वर्ग भार श्रेणी में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने प्रतिदंद्वी 12 उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए 104 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। छात्रा जिया ने बताया कि आज की दुनिया में, भारोत्तोलन की बात होती है तो यह विचार आता है कि महिलाएं इसे करने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं हैं। सभी महिलाओं से, मैं कहना चाहती हूं कि यह आपका समय है कि आप अपने शरीर पर काम करना शुरू करें, मजबूत बनें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित

ये भी पढ़ें : अतिरिक्त आयुक्त ने इंजीनियरों के साथ डिस्पोजल स्थलों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में बदमाशों ने व्यापारी से लूटा नोटों से भरा बैग, लूट कर मारी गोली, मौत

Connect With Us : Twitter Facebook