Gurugram News: नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जिया व प्रतिष्ठा ने जीते मेडल

0
121
नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जिया व प्रतिष्ठा ने जीते मेडल
Gurugram News: नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जिया व प्रतिष्ठा ने जीते मेडल

गुजरात के नाडियाड में हुई थी प्रतियोगिता
Gurugram News (आज समज) गुरुग्राम: 68वीं एसजीएफआई स्कूल नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता 11 से 13 नवंबर के बीच गुजरात के नाडियाड में हुई। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एमिटी स्कूल सेक्टर-43 की दो छात्रा खिलाड़ियों जिया यादव व प्रतिष्ठा सिंह ने भाग लिया। अंडर-17 के कंपाउंड राउंड में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल खेला।

10वीं कक्षा की इन छात्राओं ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर एमिटी स्कूल सेक्टर-43 की प्रिंसिपल डा. अंशु अरोड़ा ने बधाई दी। जिया यादव का एसजेएफआई नेशनल से खेलो इंडिया में भी चयन हुआु है। जिला आर्चरी एसोसिएशन के प्रधान पवन शर्मा, सचिव टीपी शर्मा व कोच कपिल कौशिक ने विजेता छात्राओं को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के चार जिलों में पांचवी कक्षा तक नहीं लगेंगे स्कूल