Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व सीएम व ‘हम’ संरक्षक एनडीए में शामिल

0
456
Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान जीतन राम मांझी

Aaj Samaj (आज समाज), Jitan Ram Manjhi, पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को एनडीए में शामिल हो गए। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया। मुलाकात के दौरान मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी साथ रहे।

  • ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी साथ

मंगलवार को नीतीश सरकार से समर्थन वापस लिया

जीतन राम मांझी ने मंगलवार को ही बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर नीतीश सरकार से समर्थन वापस लिया था। फिर मांझी अपने बेटे के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने रवाना हो गए थे। अमित शाह ने बुधवार को मिलने का टाइम दिया था। जीतन राम मांझी व संतोष कुमार सुमन की अमित शाह से मुलाकात 45 मिनट तक चली है। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे। बता दें कि हम पार्टी के चार विधायक हैं।

गृहमंत्री के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई : संतोष कुमार सुमन

अमित शाह से मुलाकात के बाद डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि गृहमंत्री के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। बिंदुवार चर्चा के बाद हमलोगों ने औपचारिक रूप से सहमति जताई कि हम ठऊअ के साथ रहेंगे। चुनाव को लेकर फॉमूर्ला बाद में तय होगा, लेकिन हम पार्टी भाजपा के साथ ही लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। बिहार में ठऊअ हमेशा से मजबूत रहा है। देश में मोदी के साथ लोग है। इस बार भी वही प्रधानमंत्री बनेंगे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.