Jitan Ram Manjhi became the Protem Speaker of the 17th Assembly of Bihar: बिहार की 17वीं विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने जीतन राम मांझी

0
384

पटना। बिहार के प्रोटेम स्पीकर के रूप में जीतन राम मांझी ने आज शपथ ली। वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी े अध्यक्ष भी हैं। उन्हें राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन मेंशपथ दिलाई। जीतन राम मांझाी प्रोटेम स्पीकर के रूप में विधानसभा का संचालन करेंगे। यह तब तक हैजब तक कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता। उन्हें 17 वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। वह प्रोटेम स्पीकर के रूप में नवनिर्वाचित विधायकोंको शपथ दिलाएंगे। नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी फिर से भाजपा केमंगल पांडेय को दी गई है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि अस्पतालों की साफ सफाई की व्यवस्था प्राथमिकता में शामिल होगी।