(JioHotstar IPL subscription offer) अगर आप भी किकेट के दीवाने है तो यह खबर आपके लिए सकती है खास क्योंकि कई टेलीकॉम कंपनियों ने JioHotstar subscription के नए नए प्लान लॉन्च किये है इनमे से एयरटेल ने भी ग्राहकों को अच्छा तोफा दिया है। बता दें कि कंपनी ने नए नए प्लान लॉन्च किये है आइये जानें इन प्लान्स के बारे में। …
एयरटेल आईपीएल ऑफर (JioHotstar subscription)
एयरटेल आईपीएल ऑफर के बारे में बात करें तो कंपनी ने आज दो नए प्लान निकले है इनमे आप हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ले सकते है। इसकी कीमत सिर्फ 100 रूपया है और दूसरे पालन की कीमत 195 रुपये है। बता दे कि यह प्लान वैसे तो केवल IPL के लिए ही है लेकिन बाद में भी यह चलेगें। इन प्लान्स में डाटा वाउचर भी मिलते है …
कम कीमत वाला जियो हॉटस्टार प्लान
100 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान केवल 30 दिन के लिए ही वेध रहता है लेकिन इसके साथ आपको डाटा वाउचर भी मिलता है जो 5GB डेटा का है इसमें 30 दिन का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
195 में 90 दिन का पैकेज
अगर दूसरे बड़े प्लान की बात करें तो यह 90 दिनों तक रहता है और यह 195 रुपये का है, इस प्लान में आपको 15GB का डाटा वाउचर मिलता है। इसके अलावा भी एयरटेल के कई प्लान्स है जिनका प्रयोग करके आप जिओ हॉटस्टार का सुब्स्क्रिब्शन ले सकते है, इसमें आपको डाटा कॉल्स भी मिलेगी इसमें सबसे कम कीमत का प्लान 549 रुपये है फिर 1029 रुपये का और सबसे महंगा 3999 रुपये का है।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM