ओडिशा के भुवनेश्वर और कटक में जियो ट्रू 5जी लॉन्च

0
331
Jio True 5G launched in Odisha's Bhubaneswar and Cuttack
Jio True 5G launched in Odisha's Bhubaneswar and Cuttack

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

• राउरकेला, बरहमपुर, पुरी, संबलपुर और बालासोर शहरों में भी फरवरी तक जियो ट्रू 5जी लॉन्च होगा
• देश भर के 68 शहरों में अब तक लॉन्च हो चुका है जियो ट्रू 5जी

नई दिल्ली/भुवनेश्वर , 5 जनवरी 2023: केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ओडिशा में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का उद्घाटन किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस मौके पर उपस्थित थे। मंदिरों के शहर भुवनेश्वर और सिल्वर सिटी कटक, ओडिशा प्रांत के पहले शहर होंगे जो जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ेंगे। फरवरी 2023 तक उड़ीसा के 5 और शहर जियो 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।

भुवनेश्वर में 5G सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर, जियो ने ट्रू 5जी के लिए एक विशेष एक्सपीरियंस जोन बनाया है। इस एक्सपीरियंस जोन में जियो ने कम्युनिटी क्लिनिक मेडिकल किट, शिक्षा, क्लाउड गेमिंग, स्मार्ट ऑफिस, स्मार्ट सिटी, एआर-वीआर डिवाइस और जियो ग्लास का प्रदर्शन किया। इस दौरान रिलायंस जियो ने भुवनेश्वर की SOA यूनिवर्सिटी में 5G-लैब बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए।

Jio True 5G launched in Odisha's Bhubaneswar and Cuttack
Jio True 5G launched in Odisha’s Bhubaneswar and Cuttack

पूर्व के आईटी हब के तौर पर मशहूर भुवनेश्वर के लिए, जियो ट्रू 5जी गेम चेंजर साबित होगा। जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की टाइमिंग भी शानदार रही क्योंकि भुवनेश्वर अगले कुछ दिनों में FIH मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने को भी पूरी तरह तैयार है।

जियो ट्रू 5जी की लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हम ओडिशा के भुवनेश्वर और कटक शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाएं लॉन्च करके बेहद रोमांचित हैं। जल्द ही ट्रू 5जी नेटवर्क ओडिशा के अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। फरवरी 2023 तक ओडिशा के राउरकेला, बरहमपुर, पुरी, संबलपुर और बालासोर शहरों को कवर कर लिया जाएगा और दिसंबर 2023 तक ओडिशा की हर तहसील और तालुक तक जियो नेटवर्क पहुंच जाएगा। ओडिशा में जियो को जो प्यार मिला है, उससे हम बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं। जियो के पास दो-तिहाई से अधिक डेटा मार्केट शेयर है और ओडिशा के हर तीन स्मार्टफोन यूजर्स में से दो जियो सर्विस का इस्तेमाल करते हैं।“

जियो वेलकम ऑफर के तहत जियो यूजर्स 5 जनवरी से भुवनेश्वर और कटक में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें :आईये जानते हैं कैसे बनाएं स्वादिष्ट डक करी

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook