Jio Studios Grand Event : जियो स्टूडियोज में मिलेंगी 100 से अधिक कहानियां, इन सितारों के साथ नई एक्टर्स को मौका

0
372
Jio Studios Grand Event

आज समाज डिजिटल, Jio Studios Grand Event : जियो स्टूडियोज द्वारा एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन बुधवार को मुंबई में रखा गया था। इस दौरान ग्रैंड इवेंट में कई बॉलीवुड के सितारें भी शामिल हुए जैसे ऋतिक रोशन, डायरेक्टर आदित्य धर, यामी गौतम, कृति सेनन, आमिर खान और भी कई सितारों ने शिरकत करते हुए इवेंट में चार चांद लगा दिए।

इस इवेंट के दौरान जियो स्टूडियोज ने सौ नई फिल्मों के आने का एलान किया, जिसमें बड़े सितारें, टॉप के फिल्ममेकर्स, नई एक्टर्स और औटीटी प्लेटफॉर्म जो नए एक्टर्स को डेब्यू का मौका दे रहे हैं, वह सभी इवेंट में मौजूद रहें और यह खबर एंटरटेनमेंट की दुनिया के साथ उन फैंस के लिए भी खुशी की बात है जो एंटरटेनमेंट से दिलों जान से प्यार करते हैं।

आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स की दिखाई गई झलक

इस एंटरटेनमेंट के धमाकें में रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और लव स्टोरी की कई कहानियां जोड़ी हुई हैं। वही जियो स्टूडियोज ने अपने अपकमिंग फिल्मों की एक झलक दिखाते हुए आने वाले प्रोजेक्ट्स की घोषणा भी की हैं। इस घोषणा के लिए जियो स्टूडियोज ने एक ट्रेलर को लॉन्च किया और इसके कैप्श्न में लिखा, “अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, भारत का सबसे बड़ा कंटेंट क्रिएटर जियो स्टूडियोज लेकर आ रहा है 100 कहानियां, उन बड़े सितारों, टॉप फिल्ममेकर्स के साथ जो आज से पहले आपने नहीं देखी होंगी, इसके अलावा न्यू टैलेंटेड एक्टर्स भी यहां दिखेंगे।

इन बॉलीवुड सितारों ने लिया इवेंट में हिस्सा

इस शानदार इवेंट में कई सितारों ने शिरकत की जिसमें आमिर खान, कृति सेनन, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, नेहा धूपिया और उनके पति, वरुण धवन, सानिया मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन, हुमा कुरैशी, शनाया कपूर शामिल थें। इसके साथ ही आर माधवन, अनिल कपूर, जेनिफर विंगेट, मनीष मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, टाइगर श्रॉफ, रकुल प्रीत सिंह इनके अलावा भी कई सितारें और भी शामिल रहें।

Ambani's Jio Studios Infinite Together Full Event | Hrithik, Shraddha,  Aamir, Kriti, Varun, Tiger - YouTube

2025 में स्त्री टू और भेड़िया टू होगी रिलीज

स्त्री दो जिसमें श्रद्धा कपूर राजकुमार रॉय अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी अभिनय करते हैं उसके दूसरे भाग का ऐलान हो चुका है यह फिल्म 2025 में रिलीज की जाएगी इसके अलावा वरुण धवन की भेड़िया जिसमें कृति सेनन के साथ नज़र आई थी उसके सीक्वल की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है फिल्म कभी सन 2025 में बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।

6uunu0j8

इन फिल्मों का नाम किया ओसमेंट

साथ ही इवेंट के दौरान जिन फिल्मों का नाम ओसमेंट किया गया उनकी लिस्ट भी सामने आ चुकी है जिनमें से कई फिल्में और वेब सीरीज है…

इश्क-ए-नादान- फिल्म, डंकी- फिल्म, स्त्री 2- फिल्म, भेड़िया 2- फिल्म, यूनियन- वेब सीरीज, ब्लडी डैडी- फिल्म, बजाओ- वेब सीरीज, इंस्पेक्टर अवीनाश- वेब सीरीज, ट्रायल पीरियड- फिल्म, भगवनः चैप्टर 1 रक्षास- फिल्म, वन फ्राइडे नाइट- फिल्म, ब्लाइंड- फिल्म, रफूचक्कर- वेब सीरीज, लाल बट्टी- वेब सीरीज, एम्पायर- फिल्म, बारामुल्ला- फिल्म, मून वॉक- वेब सीरीज, मिसेस- फिल्म, सूमो दीदी- फिल्म, द स्टोरीटेलर- फिल्म, डॉक्टर्स- वेब सीरीज, द मैजिक ऑफ श्री- वेब सीरीज, यूपी65- वेब सीरीज, मुंबईकर- फिल्म, हैपिली एवरआफ्टर- फिल्म, रूमी की शराफत- फिल्म, द फिल्म दैट नेवर वॉज- फिल्म, ब्लैकआउट- फिल्म, धूमधाम- फिल्म, हिसाब बराबर- फिल्म, बजाओ- वेब सीरीज, आई लव यू- फिल्म, जरा हटके जरा बचके- फिल्म, सर्वगुण संपन्न- फिल्म, अ लीगल अफेयर- वेब सीरीज, कच्चे लिंबू- फिल्म, ख्वाबों का झमेला- फिल्म, पूजा मेरी जान- फिल्म, सेक्टर 36- फिल्म, घमासान- फिल्म, कुं फाया कुं- फिल्म, बू- फिल्म, आचारी बा- फिल्म, इश्क नेक्स्ट डोर- फिल्म, अमर प्रेम की प्रेम कहानी- फिल्म, दो गुब्बारे- वेब सीरीज, एकरूप- फिल्म, जो तेरा है वो मेरा है- फिल्म।

ये भी पढ़े : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लगाया भाई पर मानहानि का आरोप, 100 करोड़ के हर्जाने की मांग, जानिए क्या कहा कोर्ट ने