चंडीगढ़: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही के समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) में हरियाणा में शीर्ष दूरसंचार सेवा प्रदाता बना हुआ है। 263.98 करोड़ रुपये के एजीआर के साथ, जियो ने राज्य में कुल राजस्व बाजार हिस्सेदारी (आरएमएस) का 53.4 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है। जियो की एजीआर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की एजीआर से दोगुने से भी अधिक है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, 98.87 करोड़ रुपए के एजीआर और 20 प्रतिशत आरएमएस केसाथ हरियाणा में दूसरे स्थान पर है। 82.33 करोड़ रुपए के एजीआर और 16.7 प्रतिशत के आरएमएस के साथ एयरटेल राज्य में तीसरे स्थान पर है । 53.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ, रिलायंस जियो ने हरियाणा में अपनी सेवाओं के संचालन के तीन सालों से भी कम समय में आधे से अधिक राजस्व बाजार हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है। 1800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंडो में एलटीई स्पैक्ट्रम के संयोजन के साथ जियो हरियाणा के दूरस्थ क्षेत्रों समेत सभी 22 जिलों को कवर करता है। रिलायंस जियो कीक्षमता और प्रौद्योगिकी के मामले में अन्य ऑपरेटरों पर एक अद्वितीय बढ़त है क्योंकि जियो ने सबसे उन्नत और अत्याधुनिक ऑल आईपी नेटवर्क में निवेश किया है ताकि वह अपने ग्राहकों कोबाधारहित वॉयस और डेटा सेवाएं प्रदान कर सके।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…