Jio has become India’s largest and world’s second largest telecom operator company: Mukesh Ambani: जियो बन गई है भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी बड़ी टेलीकॉम आॅपरेटर कंपनी : मुकेश अंबानी

0
286

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि महज तीन साल में जियो के पास 34 करोड़ से अधिक ग्राहक हो चुके हैं। और जियो भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी बड़ी टेलीकॉम आॅपरेटर कंपनी बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि अब रिलायंस जियो चार नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली है जिनमें इंटरनेट आॅफ थिंग्स भी शामिल हैं। इंटरनेट आॅफ थिंग्स से कंपनी को एक साल में करीब 20,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलेगा। उन्होंने कहा कि जियो ने पूरे भारत में एक नई सर्विस तैयार की है जिसे नैरोबैंड इंटरनेट आॅफ थिंग्स दिया गया है। इसके तहत घरों, इंडस्ट्रीयल और पब्लिक प्लेस को स्मार्ट बनाया जाएगा। जियो की कङ्मळ सेवा 1 जनवरी 2020 से सभी के लिए उपलब्ध होगी जिसके तहत करीब एक अरब स्मार्ट डिवाइस को कनेक्ट किया जाएगा।