Jio extended his Diwali offer: जियो ने बढ़ाया अपना दिवाली आॅफर

0
255

नई दिल्ली। जियो ने जियो फोन का 699 रुपए वाला दिवाली आॅफर 1 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। दरअसल दिवाली आॅफर से पहले जियो फोन की कीमत 1500 रुपए थी जो इस आॅफर के तहत 699 रुपए कर दी गई। इस आॅफर से ग्राहकों को कीमत में सीधे 800 रुपए का फायदा हुआ साथ ही 700 रुपए के डेटा का अतिरिक्त फायदा भी मिला। अब यही आॅफर एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। जियो के इस आॅफर को ग्राहकों ने काफी फायदा उठाया। पिछले 3 हफ्तों में जियो फोन की बिक्री में बड़ा इजाफा हुआ। खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों ने जमकर जियो फोन खरीदा। बढ़ती मांग को देखते हुए जियो ने यह आॅफर एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। जियो के ग्राहक 35 करोड़ के पार पहुंच चुके हैं जिसमे जिओ फोन के ग्राहक करीब 8 करोड़ हैं।