Jio Cheapest Plan : रिलायंस जियो ने कुछ महीने पहले अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई जबरदस्त प्लान लॉन्च किए थे। रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं। अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और काफी समय से बजट में 2GB डेली डेटा वाला प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।
Jio देश की सबसे पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी है। आपको जियो के पास हर बजट के प्लान मिल जाएंगे। जियो अपने करोड़ों यूजर्स को अलग-अलग कीमत पर कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। आज हम आपको ऐसे ही एक किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलती है।
Jio का 749 रुपये वाला प्लान
Jio के 749 रुपये वाले प्लान में 72 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में जियो यूजर्स को बात करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है। इसके अलावा इस रिलायंस जियो प्लान में रोजाना 100 SMS मिलते हैं। प्लान में जियो ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा ऑफर करता है।
सबसे अच्छी बात यह है कि जियो इस प्लान में 20 जीबी अतिरिक्त डेटा भी देता है। इस तरह जियो यूजर्स कुल 164 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इस प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
जियो 719 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 719 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 70 की वैलिडिटी दी जाती है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही यूजर्स को इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है।
इस जियो प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड ऑफर किए जाते हैं। रोजाना ज्यादा डेटा की जरूरत वाले लोगों के लिए यह जियो प्लान अच्छा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा, अपडेटेड रेट देखें