Jio brought ‘2020 Happy New Year Offer’: जियो लाया ‘2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर’

0
311

नई दिल्ली: टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो कस्टमर्स के लिए ढेरों नए ऑफर्स लेकर आ रहा है। साल 2020 आने वाला है और इससे पहले रिलायंसजियो अपने यूजर्स के लिए ‘2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर’ लेकर आया है।जियो के खास 2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर में सब्सक्राइबर्स को 2020 रुपये में एक साल तक अनलिमिटेड सर्विसेज मिलेंगी। 2020 रुपये में इस ऑफरमें यूजर्स को एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 1.5 जीबी 4G डेटा, डेली 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का कॉमप्लीमेंट्रीसब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस ऑफर की वैलिडिटी पूरे 365 दिन की है।

2020 रुपये में जियोफोन भी

अगर आप जियो फोन खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी का 2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर आपके लिए भी कुछ खास लेकर आया है। 2020 रुपये में यूजर्स कोएक नया जियोफोन दिया जाएगा और 12 महीने तक अनलिमिटेड सर्विसेज भी दी जाएंगी। जियोफोन यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावारोज 0.5 जीबी डेटा और एसमएमएस दिए जाएंगे।