Jio and Snapchat launch India’s first 10 second creative challenge: जियो और स्नैपचैट ने शुरू किया भारत का पहला 10 सेकेंड क्रिएटिव चैलेंज

0
256

नई दिल्ली: जियो और स्नैप इंक. ने ह्यजियो गॉट टैलेंटह्ण के नाम से एक क्रिएटिव चैलेंज शुरू किया है जिसके तहत स्नैपचैट के उपभोक्ताओं को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपनी प्रतिभा और अपने कनेक्ट को एक रचनात्मक, मजेदार और एक्सप्रेसिव तरीके से दिखाने का मौका मिल रहा है । इसमें एक विजेता को एक अन्य के साथ थाइलैंड में छुट्टी बिताने का मौका मिलेगा। जियो और स्नैपचैट ने एक स्नैपचैट लेंस बनाया है जो उपयोगकतार्ओं को माइक, हैट, हेडफोन और लाइट-रिंग जैसे विभिन्न एआर प्रॉप्स का चयन करने की सुविधा देता है। इस चैलेंज में भाग लेने के लिए उपभोक्ता को जियो गॉट टैलेंट लेंस का इस्तेमाल करते हुए अधिकतम दस सेकेंड का एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा। इसके बाद, प्रतिभागियों को अपने स्नैपचैट या स्नैपकोड यूजर नेम को वीडियो कैप्शन में शामिल करना है और स्नैपचैट पर ‘आवर स्टोरी’ पर अपलोड करना है, ताकि लोग उसे देख सके। सबसे मजेदार और क्रिएटिव कंटेट को जियो की तरफ से पुरस्कार दिये जाएंगे। यह चैलेंज रविवार 26 जनवरी 2020 से मंगलवार 4 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा। प्रतियोगिता के एक विजेता को दो के लिए थाईलैंड की यात्रा जीतने का मौका मिलेगा । अन्य पुरस्कारों में जियो का रिचार्ज शामिल है। इस बारे में पूरी जानकारी जियो की वेबसाइट पर भी दी गयी है।