Aaj Samaj (आज समाज),Jinvani Vidya Bharti S.S. School Panipat,पानीपत : जिनवाणी विद्या भारती सी. सै. स्कूल आठवीं कक्षा की छात्रा काजल ने मनाना गांव में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 43वें राज्य स्तरीय खो -खो खेल प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लिया। यह आयोजन विद्यार्थियों की खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए किया गया। जिस प्रतियोगिता में पानीपत की टीम ने करनाल की टीम को पराजित किया। जिला खेल में हार और जीत का होना स्वाभाविक है। इस टीम में पानीपत की ओर से जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठवीं की छात्रा काजल ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस टीम को विजेता घोषित किया गया। विजेता घोषित होने पर बच्चों का प्रोत्साहन अपने आप ही बढ़ जाता है और बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए अवसर खोजते रहते हैं। जिनवाणी स्कूल की इस छात्रा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस छात्रा के स्वर्ण पदक लेने पर स्कूल में खुशी का माहौल है और स्कूल आने पर स्कूल समिति एवं प्रधानाचार्या नीलम गक्खड़ व स्टाफ ने उसका हार्दिक अभिनंदन कियाऔर भविष्य में ऐसे ही परिश्रम करने की प्रेरणा दी।