Jinvani Vidya Bharti School : अधिवक्ता अर्पिता ने जिनवाणी स्कूल में अपराधों व उसके प्रति सजगता और बचाव के तरीकों से अवगत करवाया

0
438
Jinvani Vidya Bharti School
Jinvani Vidya Bharti School
Aaj Samaj (आज समाज),Jinvani Vidya Bharti School ,पानीपत : सोमवार को जिनवाणी विद्या भारती सी.सै. स्कूल के प्रांगण में अधिवक्ता अर्पिता ने सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों जैसे- बाल विवाह, शारीरिक प्रताड़ना, दहेज-प्रथा, सामाजिक शोषण, दुष्कर्म आदि  जैसे घिनोने अपराधों व उसके प्रति सजगता और बचाव के तरीकों से अवगत करवाया। अधिवक्ता अर्पिता ने बताया कि आज की बेटियां दहेज प्रथा और शारीरिक प्रताड़ना जैसी  कुप्रथा की बलि चढ़ जाती हैं। इन सबका कारण है अज्ञानता। कई अभिभावक या आज का समाज अपने अधिकारों से अवगत नहीं है।

अपने साथ होने वाले किसी भी अपराध को दबाना नहीं, बताना है

समाज में कुछ बेटियां इन दुर्घटनाओं का शिकार होने के बाद समाज में अपना तिरस्कार समझती है और उसी डर के कारण कोई आवाज नहीं उठाती। जोकि बिल्कुल गलत है हमारी आवाज से एक नहीं लाखों आवाज ऊपर आएगी। सरकार का मानना है कि हमें अपने साथ होने वाले किसी भी अपराध को दबाना नहीं, बताना है। अधिवक्ता अर्पिता ने कहा कि कोई भी इस बारे में उनसे कानूनी सलाह ले सकता है। अभिभावकों को यह भी चाहिए कि बेटियों के साथ अपने बेटों पर भी नजर रखें सभी सजग होगे तो हम सब एक न्यायिक देश के सभ्य नागरिक बन सकते हैं। इस वर्कशॉप में स्कूल प्रिंसिपल नीलम गक्खड ने अधिवक्ता अर्पिता का आभार प्रकट किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।