Jinvani Vidya Bharti S.S. School में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन

0
399
Jinvani Vidya Bharti S.S. School
Jinvani Vidya Bharti S.S. School
Aaj Samaj (आज समाज),Jinvani Vidya Bharti S.S. School, पानीपत :  जिनवाणी विद्या भारती सी.सै. स्कूल के प्रांगण में भारत विकास परिषद की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश सिंगला सी.ए., दीपक गर्ग एडवोकेट, सिदार्थ अग्रवाल, शिप्रा बठला, प्रवीन गुप्ता, सुरेश रावल, शिव कुमार मितल, दीपीका सिंगला, मिथलेश शर्मा, मीनाक्षी ठकराल डॉ भावना जिंदल अस्पताल के द्वारा की गई। इन्ही के द्वारा सैनेटरी नैपकिन, मशीन भेंट की और स्कूल प्रिंसिपल नीलम गक्खड के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने भावी पीढ़ी को बताया कि एक गुरु शिष्य का रिश्ता आत्मिक होता है‌ दोनों का शरीर न होने पर भी यह रिश्ता कायम रहता हैं।

एक शिष्य गुरु को छोड़ सकता है, लेकिन गुरु कभी भी शिष्य को नहीं छोड़ सकता

एक शिष्य गुरु को छोड़ सकता है, लेकिन गुरु कभी भी शिष्य को नहीं छोड़ सकता। वह अपने शिष्य का जीवन साकारी व भविष्य निर्माता कहलाता है। एक सच्चा गुरु अपने शिष्य की हमेशा संभाल करता है लेकिन शिष्य का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह हमेशा अपने गुरु की आज्ञा का पालन ‌करे। स्कूल प्रिंसिपल ने भी बताया कि गुरु व शिष्य का रिश्ता ‌कितना अनमोल होता है, जिस प्रकार एक बच्चा कभी अपने माता-पिता का कर्ज नही उतार सकता ठीक उसी प्रकार एक शिष्य  आजीवन‌ अपने गुरु का कर्ज नही उतार सकता क्योंकि  गुरु ही वो साध्य है जो अपने शिष्य का परमात्मा से मिलन करवा सकता है और हमें दुनिया के सभी विकारों से निकालकर हमारा पथ -प्रदर्शन करता है। इस पावन अवसर पर स्कूल की अध्यापिका नीलम शर्मा, मुकेश, साक्षी, सुरभि व विधार्थी प्रिंस व हिंमाशु और स्कूल प्रिंसिपल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व बच्चे भी उपस्थित रहे।