Aaj Samaj (आज समाज),Jinvani Vidya Bharti S.S. School, पानीपत : जिनवाणी विद्या भारती सी.सै. स्कूल के प्रांगण में ‘रक्षाबंधन’ का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र -छात्राओं ने इस पर्व को बड़े अनोखे ढंग से मनाया। सभी छात्राएं अपने भाईयों को राखी बांधती नजर आई। भाईयों के भी आगे आए और उत्साहित होकर सभी ने एक -दूसरे से राखी बंधवाई। और भाईयों ने अपनी बहनों को छोटे-छोटे उपहार देकर और उनकी रक्षा का प्रण कर उन्हें अनमोल तोहफा दिया। इस पावन बेला पर स्कूल प्रिंसिपल नीलम गक्खड ने रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार रक्षा का त्योहार है माना जाता है कि राजसूय यज्ञ के समय जब श्रीकृष्ण ने शिशुपाल का वध कर दिया था तो तब उनकी अंगुली से खून बहने लगा था। इसे देखकर द्रौपदी ने तुरंत ही अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर उनकी अंगुली पर बांध दिया था। इस कर्म के बदले श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को आशीर्वाद देकर कहा था कि एक दिन मैं अवश्य तुम्हारी साड़ी की कीमत अदा करूंगा। इस पावन अवसर पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 August 2023 : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को पैसा
यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : पावन पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़,