Jinvani Vidha Bharti School में लायंस क्लब की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया

0
194
Jinvani Vidha Bharti School
Jinvani Vidha Bharti School
Aaj Samaj (आज समाज), Jinvani Vidha Bharti School, पानीपत : जिनवाणी विधा भारती सी. सै. स्कूल के प्रांगण में लायंस क्लब की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें नर्सरी से 12 वी तक के बच्चों की आंखो की जांच की गई। जांच के दौरान जिन बच्चों की आंखों में किसी प्रकार की कमी मिली तो उनकी सुविधा अनुसार उन्हें निर्धारित किए आंखों के अस्पताल में भेजने के लिए कहा गया। इस शिविर में आए सदस्यों का स्कूल प्रिंसिपल नीलम गक्खड ने आभार व्यक्त किया और बच्चों को भी समय-समय पर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।