उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स उठाया 301 किलोग्राम वजन
Jind News (आज समाज) जींद: उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में हरियाणा के जींद के वेटलिफ्टर दीपक लाठर 301 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दीपक लाठर जींद के गांव शादीपुर के रहने वाले है। दीपक की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। खास बात यह है कि प्रतियोगिता के दौरान पैर में चोट लगने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय सेना में सुबेदार के पद पर तैनात दीपक के पिता बिजेंद्र सिंह किसान हैं।

दीपक के स्वागत के लिए गांव में विशेष कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में कोच इकबाल और लेफ्टिनेंट विक्रम जामवाल की देखरेख में दीपक की तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के लिए उनके ट्रायल होंगे। दीपक का सपना है कि वह ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतें, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

12 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुका दीपक

दीपक अब तक 12 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं और कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड उनके नाम हैं। इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था। उन्हें भीम अवार्ड और राष्ट्रपति से बेस्ट नेशनल चाइल्ड अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें : Union Budget Expectation: वित्त वर्ष 2025 26 के बजट से कई बदलाव की उम्मीद