Jind News: जींद की कैमिस्ट्री टीचर यशोदा आर्या ने ऑल इंडिया सर्विसेज योगासन चैंपियनशिप में जीते 2 गोल्ड

0
108
Jind News: जींद की कैमिस्ट्री टीचर यशोदा आर्या ने ऑल इंडिया सर्विसेज योगासन चैंपियनशिप में जीते 2 गोल्ड
Jind News: जींद की कैमिस्ट्री टीचर यशोदा आर्या ने ऑल इंडिया सर्विसेज योगासन चैंपियनशिप में जीते 2 गोल्ड

ट्रेडिशनल और रिदमिक पेयर में जीते मेडल
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद की यशोदा आर्या ने ऑल इंडिया सर्विसेज योगासन चैंपियनशिप-2025 में 2 गोल्ड मेडल जीतकर अपना, जिले का व प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ के सेक्टर-42 में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित की गई थी। यशोदा आर्या कैमिस्ट्री की टीचर है। यशोदा आर्या ने 40 से 50 आयु वर्ग में भाग लेते हुए ट्रेडिशनल और रिदमिक पेयर इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किए।

प्रतियोगिता में देश भर से 350 महिला-पुरुष भाग ले रहे थे। ओवरऑल ट्राफी भी हरियाणा के नाम रही। वहीं इसी प्रतियोगिता में पुरुषों के वर्ग में जुलाना के शामलो कलां के प्राचार्य शिवनारायण और एबीआरसी बलराज ने भी 50 से ज्यादा आयु वर्ग में भाग लेते हुए सिल्वर मेडल जीता।

जींद के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पढ़ाती है कैमिस्ट्री

जींद के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैमिस्ट्री टीचर यशोदा ने ट्रेडिशनल में गोल्ड जीता। इसके बाद रिदमिक पेयर में गुरुग्राम की निधि के साथ मिलकर पेयरिंग में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यशोदा की जीत पर जींद जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने भी बधाई दी। प्रतियोगिता में डिप्टी डायरेक्टर योगा कोच लख्मीपंत, योगा आफिसर हिसार मनोज कोच व हरमेश कोच भी साथ रहे।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट की मंजूरी