Jind News: आज अफगानिस्तानी खिलाड़ी से भिड़ेगा जींद का बॉक्सर आशीष अहलावत

0
59
Jind News: आज अफगानिस्तानी खिलाड़ी से भिड़ेगा जींद का बॉक्सर आशीष अहलावत
Jind News: आज अफगानिस्तानी खिलाड़ी से भिड़ेगा जींद का बॉक्सर आशीष अहलावत

जींद के अर्जुन स्टेडियम में आज शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगी इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग की फाइट
Jind News (आज समाज) जींद: इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग में आज अफगानिस्तान के बॉक्सर अब्दुल हामीद का मुकाबला जींद के बॉक्सर आशीष अहलावत के साथ होगा। मुकाबले जींद में स्थित अर्जुन स्टेडियम में आज शाम 4 बजे से 8 बजे तक चलेंगे।

इस दौरान करीब 10 मुकाबले होंगे। मुख्य फाइट जींद के बॉक्सर आशीष अहलावत और अफगानिस्तान के बॉक्सर अब्दुल हामीद के बीच होगी। इस फाइट के विजेता को 2.51 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से बॉक्सर पहुंचेंगे। इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र सिंह, डीएसपी परमजीत समौता, अर्जुन अवार्डी धर्मेंद्र यादव, समाज सेवी दीपक मलिक मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे।

आज होंगे 10 मुकाबले

अर्जुन स्टेडियम में ओपन में बॉक्सिंग रिंग को रखा जाएगा। कुल 10 मुकाबले होंगे, जिनमें करीब 16 बॉक्सर आमने सामने होंगे। इस तरह के मुकाबले अब तक दिल्ली, गोवा, बंगलुरू, हैदराबाद में ही होते रहे हैं, हरियाणा में पहली बार इस तरह का मुकाबला किया जा रहा है।

आशीष अहलावत ने बताया कि उनकी फाइट अफगानिस्तान के बॉक्सर अब्दुल हामीद के साथ है और उनका प्रयास है कि अफगानिस्तान के बॉक्सर को पहले या दूसरे राउंड में ही नाक आउट कर दें।

ये भी पढ़ें : Basant Panchami पर आज महाकुंभ में फिर उमड़ा जनसैलाब, सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी