जींदोवाल की टीम को किया विजेता घोषित

0
376
Jindowal's Team Was Declared The Winner
Jindowal's Team Was Declared The Winner

जगदीश, Nawanshahr News: श्री गुरु हरगोबिंद फुटबाल टूर्नामेंट गांव जींदोवाल की झोली में बिना खेले पड़ गया।  डरोलीकलां के साथ जींदोवाल की टीम का फाइनल रात्रि 8 बजे खेला जाना था ।

ये भी पढ़ें : कबीर कालोनी निवासी राजमिस्त्री के ब्लाईंड मर्डर केस का खुलासा

डरोलीकलां टीम ने किया अनुशासन भंग

गांव जींदोवाल तथा डरोलीकलां की फुटबाल टीमें लाइनअप हो के मुख्य मेहमान से आशीर्वाद लेने के बाद जैसे ही खेलने लगी आपस में विवादित हो गई । डरोलीकलां टीम ने अनुशासन भंग कर दिया। टूर्नामेंट कमेटी की ओर से की जा रही बातचीत को उन्होंने नकार दिया । जिस पर टूर्नामेंट कमेटी ने जिंदोबाल की टीम को विजेता घोषित किया ।

इस मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर मुख्य अतिथि बाबा जसदीप सिंह मंगा ,कुलजीत सिंह सरहाल, डॉ परमिंदर सिंह , प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर प्रिंसिपल हरजीत सिंह माहल केहरसिंह , प्रोफेसर जगदीश आचार्य , मनजिंदर सिंह , परमजीत सिंह सोनू पंडित , सोनू पानीपत , पंच लखवीर सिंह , डीएसपी बंगा गुरप्रीत सिंह , मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें : वैश्य संस्था में इस बार घर बैठे नहीं होगा नामांकन