काउंटर से टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों को होती थी परेशानी
कुलदीप सिंह:
जींद: रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को लगातार राहत प्रदान की जा रही है। इसी राहत में अब छह एक्सप्रेस रेल की काउंटर पर ही टिकट मिलनी शुरू होंगी। जून महीने में छह एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की बुकिंग के लिए काउंटर से टिकट शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने जा रही है। इसमें पातालकोट एक्सप्रेस, दौलतपुर चौंक से जयपुरए अमृतसर-नांदेड़ साहिब, कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, फिरोजपुर मुंबई पंजाब मेल ट्रेनें शामिल हैं। शुक्रवार से पातालकोट एक्सप्रेस और रविवार से दौलतपुर चौंक-जयपुर में जनरल कोच की टिकट काउंटर से ही ली जा सकेगी। यात्रियों का कहना है कि काउंटर से टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार समय पर रिजर्वेशन नहीं हो पाती और काउंटर से टिकट नहीं मिल पाती तो कई यात्रियों को बिना ही टिकट जनरल कोच में सफर करना पड़ता है, जिससे रेलवे को भी आर्थिक नुकसान होता है।
रेलवे यातायात भी पटरी पर लौट रहा
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही रेलवे यातायात भी पटरी पर लौट रहा है। रेलवे द्वारा अधिकतर ट्रेनों को टै्रक पर उतारा गया है। हालांकि इनमें अबभी कई ट्रेनों के आगे जीरो लगा कर इन्हें स्पेशल ट्रेन का नाम दिया और स्पेशल के नाम पर ज्यादा टिकट वसूली के साथ-साथ केवल रिजर्वेशन के जरिए ही यात्रा की सुविधा शुरू की हैं ताकि यात्रियों की भीड़ एकत्रित न हो। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ें तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और काउंटर टिकट शुरू करने की मांग उठने लगी तो रेलवे मंत्रालय ने पिछले महीने काउंटर टिकट देने का शेड्यूल डाला था। इसके अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में तीन जून से, दौलतपुर चौक-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में पांच जून से, अमृतसर-नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस ट्रेन में छह जून से, कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आठ जून से, कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस ट्रेन में 13 जून से, फिरोजपुर-मुंबई पंजाब मेल में भी 13 जून से यात्रियों के लिए जनरल कोच की काउंटर टिकट शुरू हो जाएगी।
आज से जींद-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन शुरू
जींद से रेवाड़ी के बीच आज से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर समयसारिणी भी जारी कर दी गई है। रविवार को छोड़ कर बाकी सभी दिनों में यह ट्रेन रोजाना सुबह सात बजकर 20 मिनट पर रेवाड़ी से चलेगी। जो मछरौली, झज्जर, डीगल, रोहतक, लाखनमाजरा, जुलाना, जैजैवंती होते हुए 9 बजकर 50 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। जींद से रेवाड़ी की तरफ यह ट्रेन शाम चार बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो जुलाना, लाखनमाजरा, रोहतक, डीगल, झज्जर, गोकलगढ़ होते हुए शाम सात बजकर 20 मिनट पर रेवाड़ी पहुंच जाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने से रेलवे यात्रियों को काफी राहत व सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में डेमू रैक के डिब्बे होंगे। जींद रेलवे जंक्शन के एसएस जयप्रकाश यादव ने इसे लेकर पुष्टि की और कहा कि शुक्रवार से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : पहला वीरवार रहा सबसे होट, लू के थपेड़े चलते रहे दिन भर
ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित 38 व अवैध शराब सहित 133 आरोपी किए गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : हकेवि में रंग व रेखाओं का हुआ मिलन