महिला थाना पुलिस ने ब्यास पंजाब के निकट डेरे से किया गिरफ्तार
आज समाज डिजिटल,जींद:
महिला थाना पुलिस ने बाबा शेरशाह बली गद्दीनशीन गुरनानक पुरा ब्यास डेरे की महंत बीबी राजकुमारी को पुत्रवधु से मारपीट करने, गर्भपात करवाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में पंजाब से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने डेरे की महंत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस कालोनी निवासी एक महिला ने गत 13 मार्च को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह गुरुनानकपुरा ब्यास बाबा शेरशाह बली गद्दीनशीन महंत बीबी राजकुमारी की पुत्रवधु है। उसकी शादी वर्ष 2008 में राजकुमारी के बेटे से हुई थी।
सास राजकुमारी व अन्य परिवार के लोग उसे शारीरिक तथा मानसिक पीडा देते रहे: पुत्रवधु
शादी के बाद से ही उसकी सास राजकुमारी व अन्य परिवार के लोग उसे शारीरिक तथा मानसिक पीडा देते रहे है। जिसके चलते उसके साथ मारपीट भी की गई। उसी से उसका गर्भपात भी हो गया। जब उसने कलह से बचने के लिए अलग से अपना हिस्सा मांगा तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। जिसकी शिकायत ब्यास पुलिस से की गई लेकिन असरदार तथा पहुंच के चलते ब्यास पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मारपीट के कारण उसे अस्पताल में भी भर्ती होना पडा।
महिला थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर गांव बकला अमृतसर हाल बाबा शेरशाह बली गद्दीनसीन गुरनानकपुरा ब्यास डेरे की महंत राजकुमारी, सुमित, सपना, दिव्या, सोनिया, हरशिमरन सिंह, हरशिमरन, शिमरन के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया था। महिला थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि नोटिसों के बाद भी महंत राजकुमारी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुई तो जींद पुलिस ने पंजाब में उसके डेरे पर दस्तक देकर उसे गिरफ्तार कर वीरवार को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : पहला वीरवार रहा सबसे होट, लू के थपेड़े चलते रहे दिन भर
ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित 38 व अवैध शराब सहित 133 आरोपी किए गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : हकेवि में रंग व रेखाओं का हुआ मिलन