राजस्व विभाग का कानूनगो 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू

0
296
Kanungo of Revenue Department caught taking bribe

आज समाज डिजिटल,जींद:

जमीन की निशानदेही करवाने की एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते राजस्व विभाग के कानूनगो को स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने काबू किया है। फिलहाल पुलिस ने कानूनगो के खिलाफ  भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।

निशानदेही करने की एवज में किसान के घर पहुंच ली रिश्वत

गांव गतौली निवासी हरिओम ने सतर्कता विभाग को दी शिकायत में बताया था कि वह अपनी चार कनाल जमीन की निशानदेही करवाना चाहता है। इसकी एवज में हलका कानूनगो जसबीर पांच हजार रुपए मांग रहा है। रिश्वत राशि न दिए जाने पर निशानदेही को लटकाए हुए है। शिकायत के आधार पर स्टेट विजीलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमे सब इंस्पेक्टर अनिल, बलजीत, एएसआई कमलजीत, कुलदीप को शामिल किया गया। जबकि तहसीलदार अजय सैनी को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने कानूनगो के खिलाफ दर्ज किया मामला

छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को डयूटी मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर करवा तथा पाउडर लगा कर पांच हजार की राशि थमा दी। कानूनगो जसबीर खेत में जमीन की निशानदेही करवा कर शिकायतकर्ता हरिओम के घर पहुंच गया। रिश्वत राशि लेने का इशारा मिलते ही स्टेट विजीलेंस टीम ने कानूनगो जसबीर को धर दबोचा। तलाशी लिए जाने पर उसकी जेब से रिश्वत राशि पांज हजार रुपए बरामद हो गए। हाथ धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो ने कानूनगो जसबीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्टेट विजीलेंस ब्यूरो के निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि कानूनगो को निशानदेही की एवज में पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : पहला वीरवार रहा सबसे होट, लू के थपेड़े चलते रहे दिन भर

ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित 38 व अवैध शराब सहित 133 आरोपी किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : हकेवि में रंग व रेखाओं का हुआ मिलन

Connect With Us: Twitter Facebook