Jind News : रोडवेज कर्मियों ने मांगों को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

0
122
Roadways employees submitted a memorandum to the General Manager regarding their demands
अनूप लाठर का स्वागत करते हुए कर्मी।
  • रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के अनूप लाठर बने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राममेहर रेढू बने जींद डिपो प्रधान

(Jind News) जींद। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा रजी. 1004 संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ जींद डिपो की बैठक बुधवार को बस अड्डा परिसर में संपन्न हुई। बैठक में अनूप लाठर को सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बैठक में डिपो के यूनियन में आस्था रखने वाले कर्मचारियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से राममेहर रेढू को डिपो प्रधान बनाया गया।

इसके साथ साथ जींद डिपो कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नीतीश शर्मा को डिपो सचिव, मनदीप को कैशियर, राजेंद्र सोलंकी को सहसचिव,  जयभगवान खर्ब को प्रेस सचिव और सुरेंद्र मलिक को ऑडिटर बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राममेहर रेढू ने कहा कि पूरी कार्यकारणी डिपो के कर्मचारी हितों और विभाग हित के लिए कार्य करेगी। यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार कर्मचारी और विभाग हेतु प्रत्येक आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेगी। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि सभी कर्मी यात्रियों से अच्छे से व्यवहार करें।

विभाग हित को सदा सर्वोपरि रखें। इसके उपरांत कर्मचारियों की डिपो स्तर की मांगों और समस्याओं का समाधान करवाने हेतु महाप्रबंधक साथ बैठक की और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक द्वारा मांग पत्र में शामिल सभी मांगों पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वाससन दिया। मांग पत्र में जींद डिपो के सभी कर्मचारियों से संबंधित मांग और समस्याओं के साथ साथ परिवहन विभाग के लिए आर्थिक लाभ हेतु उठाए जाने वाले बिंदु भी रखे गए।

 

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : नरवीर सिंह बने सीआईएसएफ  में एसिस्टेंट कमांडेंट