Jind News : देवरड़ की चार खिलाडिय़ों ने नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

0
55
Jind News : देवरड़ की चार खिलाडिय़ों ने नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
जुलाना में खिलाडिय़ों का स्वागत करते ग्रामीण।
  • गांव पहुंचने पर विजेता खिलाडिय़ों का किया जोरदार स्वागत

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के देवरड़ गांव की विजेता खिलाडिय़ों का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। खिलाडिय़ों को जुलाना से गांव तक जुलूस और ढोल नंगाड़ों के साथ लाया गया। विजेता खिलाडिय़ों ने महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप में अंडर 14 में कबड्डी प्रतियोगिता में देवरड़ गांव की खिलाड़ी रामभतेरी, अंतिम, खुशी व सिमरन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की गई थी।

चारों खिलाड़ी किसान परिवार से

रामभतेरी के नेत्तृत्व में टीम ने बेहरीन प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को मात दी। जुलाना पहुंचने पर विजेता खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए जुलूस निकाला गया। खिलाडिय़ों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया।c हैं। चारों के पिता खेती बाड़ी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं। बेटियों के मेडल जीतने से गांव ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। देवरड़ गांव में खिलाडिय़ों के लिए कोई भी स्टेडियम नही है।

इसके बावजूद विजेता खिलाडिय़ों ने गांव के गोगा मंदिर में अभ्यास करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। गांव की सरपंच प्रतिनिधी सोनू ने बताया कि गांव में स्टेडियम होना चाहिए ताकि खिलाडिय़ों को खेल का माहौल मिल सके और गांव के खिलाड़ी अन्य प्रतियागिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। ग्राम पंचायत इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मिलकर स्टेडियम की मांग करेगी।

जुलाना के छोरे नमन ने कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

दिल्ली में आयोजित स्कूली गेम्स कराटे प्रतियोगिता में जुलाना निवासी नमन सिहाग ने बेहरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता दिल्ली में 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित की गई। जुलाना पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी नमन सिहाग का जोरदार स्वागत किया गया।

नमन ने बताया कि उनके परिवार का सपना था कि उनका बेटा खेल के माध्यम से उनका नाम रोशन करे। नमन का लक्ष्य है कि आगे जाकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी विरेंद्र आर्य ने कहा कि अन्य युवाओं को भी विजेता खिलाड़ी से प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए।

युवाओं को चाहिए कि वो नशे की आदि से दूर रहकर खेल के क्षेत्र में जुट जाएं। खेल के माध्यम से भी परिवार का नाम रोशन किया जा सकता है। इस मौके पर ओमप्रकाश लाठर, कुलदीप ढांडा, देवेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : छात्तर सब यार्ड में बनेगा धर्मकांटा