Jind News : पंजाब एवं हरियाणा बार कौंसिल से मांगा सहयोग, मुकद्मा दर्ज करने की मांग

0
185
Cooperation sought from Punjab and Haryana Bar Council, demand for filing a case
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जींद बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक।

(Jind News) जींद। जिला बार एसोएिशन ने डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने और उन्हें ट्रांसफर किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को भी वर्क सस्पेंड रखा। वीरवार से अदालत परिसर में धरना शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नामांकन प्रक्रिया में सहयोग भी नही किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा बार कांैसिल से भी सहयोग मांगा है। जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होती तब तक अनिश्चितकालीन हडताल जारी रहेगी। वहीं अधिवक्ताओं का मामला लंबा खिंचने के चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। बुधवार को अधिवक्ताओं के हडताल पर होने के कारण पेशी पर आए लोगों को अगली तारिख दे दी गई।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पहले महिला थाने में अधिवक्ता साथी के साथ एएसआई ने दुव्र्यवहार किया।

जिसकी शिकायत एसपी से की तो डीएसपी गीतिका जाखड़ के पास भेजा गया। जिन्होंने उनकी सुनने की बजाय उनके साथ दुव्र्यवहार किया। उन्हें पुलिसकर्मियों को कह कर डिटेन किया गया। उन्होंने कहा कि अगर एक पुलिस अधिकारी का बार एसोसिएशन के प्रधान तथा अधिवक्ता के साथ ऐसा व्यवहार है तो आमजन के साथ कैसा बर्ताव होगा। जिसकी शिकायत एसपी से की गई लेकिन कोई परिणाम नही निकला। मंगलवार को वर्क सस्पेंड रखा गया। बुधवार को प्रदेशभर में अधिवक्ता हडताल पर रहे हैं। अब इसे अनिश्चितकालीन में बदल दिया गया है। अदालत परिसर में वीरवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। पंजाब तथा हरियाणा बार कांैसिल से इस मामले में सहयोग मांगा गया है। हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के अधिवक्ता भी हडताल पर रहेंगे। उनका मकसद अदालती कामकाज को प्रभावित करना या लोगों के सामने परेशानी खड़ा करना नही है। अनिश्चितकालीन हडताल का फैसला मजबूरी में लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हडताल तब तक जारी रहेगी, जब तक डीएसपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज नही होता और उनका ट्रांसफर नही होता है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अपना महत्व : कश्मीरी लाल