Jind News : युवा शक्ति के पास सफलता के लिए अपार संभावनाएं : डॉ . कृष्ण मिड्ढा

0
18
Youth power has immense potential for success: Dr. Krishna Middha
यूथ फेस्टिवल की शुरूआत करते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ . कृष्ण मिड्ढा।
  • सीआरएसयू में शुरू हुआ दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल
  • दो दिवसीय महोत्सव में 300 से अधिक युवा विभिन्न विधाओं में करेंगे प्रतिभागिता

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में युवा कौशल विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यअतिथि हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में सुरक्षित है। युवा शक्ति के पास न केवल अपनी सफलता की संभावनाएं हैं बल्कि देश को महाशक्ति बनाने की क्षमता भी है। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते हुए डिजिटल इंडिया और कौशल विकास कार्यक्रमों के योगदान को सराहा।

नवाचार और कौशल विकास देश के प्रगति मार्ग को करते हैं प्रशस्त

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं को रोजगार और उद्यमिता में मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रणपाल सिंह ने कहा कि नवाचार और कौशल विकास देश के प्रगति मार्ग को प्रशस्त करते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपनी क्षमता को पहचानें और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करें।

विशेष अतिथियों की भूमिका जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं आईटीआई जींद के प्रिंसिपल अनिल गोयल ने युवाओं के कौशल विकास और उनके भविष्य को संवारने में इस तरह के आयोजनों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करते हैं। यह महोत्सव युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने और विकसित करने का एक अनमोल अवसर प्रदान करता है।

युवाओं का अद्भुत प्रदर्शन

दो दिवसीय महोत्सव में 300 से अधिक युवा विभिन्न विधाओं में हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन की प्रतियोगिताओं में ग्रुप, फॉक डांस, कहानी लेखन,  और फोटोग्राफी जैसे कार्यक्रमों में युवाओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा लाठर,  राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा. सत्यवान मलिक, समाजसेवी राजकुमार गोयल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : महिला टेलर कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र